Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 09:29
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष युसूफ रजा गिलानी को एक संदेश भेजकर इस्लामाबाद के नजदीक शुक्रवार को हुए विमान हादसे पर शोक जताया है।
गिलानी को भेजे अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे इस्लामाबाद के नजदीक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘ मैं इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें इस दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति दें।’
पाकिस्तान की निजी एयरलाइन भोजा एयर का एक विमान कल शाम इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने से कुछ देर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी 127 व्यक्तियों की मौत हो गई।
सिंह ने गिलानी को लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं पाकिस्तान की जनता के साथ हैं।’ राजभवन से जारी बयान में कहा गया, ‘यह चीन से लगी संपूर्ण सीमा के संदर्भ में था, जो पश्चिम में अक्साई चीन से पूर्व में पूर्वोत्तर भारत तक फैली है। मैकमोहन रेखा ही इसकी आधारशिला हो सकती है।’
गौरतलब है कि मीडिया में आई खबरों में ऐसा कहा गया था कि पूर्व थलसेनाध्यक्ष और राज्य के राज्यपाल ने कहा है कि ‘भारत को चीन के साथ सीमा विवाद पर अपने गैर वार्ता रुख को छोड़ना चाहिए।’
राजभवन के बयान में कहा गया, ‘चीन के साथ हमारा संबंध क्षेत्र की समग्र शांति, तरक्की और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्ष 1988 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ऐतिहासिक चीन यात्रा से शुरू हुई हमारी सामरिक और सहकारी साझेदारी अभी भी कायम है। इससे दोनों देशों के बीच बेहतर जीवंत संबंधों की नींव पड़ी।’ बयान में ये भी कहा गया कि केंद्र में आई सभी सरकारें सीमा विवाद के शांतिपूर्ण निपटारे की पक्षधर रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 14:59