Last Updated: Friday, September 20, 2013, 09:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ: यूपी में मुजफ्फरनगर का दर्द जानने के लिए जाने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने फिलहाल यह दौरा रद्द कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुलायम शुक्रवार को दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले थे। लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने दौरा रद्द कर दिया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भी दंगा प्रभावित जिलों का दौरा किया था। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब मुजफ्फरनगर गए थे तो उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने अखिलेश को काले झंडे दिखाए थे।
गौर हो कि मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में 27 अगस्त को एक लड़की से छेड़छाड़ के मसले पर दंगा भड़का था। इस दंगे में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
First Published: Friday, September 20, 2013, 09:14