विलंब से कुडनकुलम संयंत्रों की लागत बढ़ी - Zee News हिंदी

विलंब से कुडनकुलम संयंत्रों की लागत बढ़ी



नई दिल्ली : कुडनकुलम में दो परमाणु बिजली संयंत्रों को चालू करने में विलंब से इसकी लागत करीब 2,653 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

 

अधिकारियों ने कहा कि कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना को पूरा करने के लिए मंजूर की गई लागत 13,171 करोड़ रुपये थी। लेकिन विलंब से इसकी लागत अब 15,824 करोड़ रुपये पहुंचने और इसके 2012.13 में पूरा होने की संभावना है।

 

उल्लेखनीय है कि रूस से कुछ उपकरणों की आपूर्ति में विलंब और परमाणु बिजली संयंत्र के खिलाफ कुडनकुलम में चल रहे विरोध सहित विभिन्न कारणों से परियोजना में विलंब हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इस साल सितंबर तक परियोजना पर कुल खर्च 14,122 करोड़ रुपये रहा है। मूल योजना के मुताबिक, पहली इकाई दिसंबर, 2007 में चालू होनी थी जिसे बाद में 2010 के मध्य में चालू करने का प्रस्ताव किया गया।
परमाणु संयंत्र के खिलाफ जनाक्रोश उभरने के साथ बाद में इसे फिर बढ़ाकर सितंबर, 2011 किया गया।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 18:29

comments powered by Disqus