Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 07:14
नई दिल्ली. बहुचर्चित आदर्श सोसाइटी घोटाले में सीबीआई जल्द ही केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख से पूछताछ करेगी. इस हाउसिंग सोसाइटी में हुए घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोप है कि देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान सोसाइटी से संबंधित फाइलों पर अहम कार्रवाई की थी.
सीबीआइ के अधिकारियों के मुताबिक देशमुख से सोसाइटी से संबंधित उन फाइलों के बारे में पूछताछ की जाएगी, जिन पर उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री कार्रवाई की थी. देशमुख आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में एक गवाह हैं.
इससे पहले सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके गत 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे का बयान भी दर्ज किया था. शिंदे और देशमुख दोनों ने सोसाइटी से जुड़ी फाइलों पर कार्रवाई की थी और दक्षिणी मुंबई में 31 मंजिला इमारत के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को पारित किया था.
गौरतलब है कि आदर्श सोसाइटी के निर्माण की अनुमति कई तरह के नियमों का उल्लंघन और नियमों को ताक पर रख कर की गई थी.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 13:44