Last Updated: Friday, May 10, 2013, 23:27

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा कि विश्वविद्यालयों के निर्णयों में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। कई सांसदों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी।
थरूर ने गूगल हैंगआउट द्वारा गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन फोरम के इतर कहा, `राजनेताओं और अधिकारियों को विश्वविद्यालयों के निर्णयों में हस्तपेक्ष नहीं करना चाहिए। यह जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के शिक्षकों पर होनी चाहिए।`
मंत्री ने कहा कि एचआरडी या सरकार द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक के पाठ्यक्रम लागू करने की प्रकिया में हस्तक्षेप गलत नजीर पेश करेगा। मंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इस संबंध में लिए गए निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, `उन्होंने विश्वसनीय तर्क दिया है कि पाठ्यक्रम की मंजूरी देना वाली विद्वत परिषद सभी प्रकियाओं पर नजर रखेगी।` (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 23:27