विशेष राज्य का दर्जा देकर नीतीश और ममता को लुभाएगी केंद्र सरकार! -Congress mulling to mend ties with Nitish, Mamata?

विशेष राज्य का दर्जा देकर नीतीश और ममता को लुभाएगी केंद्र सरकार!

विशेष राज्य का दर्जा देकर नीतीश और ममता को लुभाएगी केंद्र सरकार! ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: करुणानिधि की डीएमके के यूपीए से साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस अब नए सहयोगियों की तलाश में है। अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के हवाले से कहा गया है बिहार को केंद्र सरकार पिछडे राज्य का दर्जा दे सकती है। खबर के मुताबिक कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर विचार कर रही है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक केंद्र सरकार बिहार को पिछड़े राज्य का दर्जा 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले दे सकती है।

दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की सरकार ममता बनर्जी को भी विशेष राज्य का दर्जा दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार एक पैकेज पर काम चल रहा है जिसके तहत किसी राज्य के पिछड़ेपन के मानदंड तय किए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। नए मानदंड से न सिर्फ बिहार, बल्कि कई और राज्यों को भी फायदा होगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और राजस्थान के कुछ हिस्से भी इसमें (पिछड़ा श्रेणी) में शामिल किए जाएंगे।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ही पिछले दिनों नीतीश कुमार ने देश की राजधानी दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अधिकार रैली भी की थी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि बिहार को जो विशेष राज्‍य का दर्जा देगा अगले चुनाव में उसे ही समर्थन दिया जाएगा।




First Published: Tuesday, March 26, 2013, 13:23

comments powered by Disqus