विश्वरूपम: कमल हासन का जया को धन्यवाद, कहा नहीं छोड़ेंगे देश

विश्वरूपम: कमल हासन का जया को धन्यवाद, कहा नहीं छोड़ेंगे देश

विश्वरूपम: कमल हासन का जया को धन्यवाद, कहा नहीं छोड़ेंगे देश चेन्नई/मुंबई : फिल्म विश्वरूपम को लेकर बने गतिरोध को दूर करने की पेशकश संबंधी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के बयान के लिए उनका आभार जताते हुए गुरुवार को अभिनेता कमल हासन ने उच्चतम न्यायालय जाने की संभावना को एक प्रकार से नकार दिया।

कमल हासन ने अपनी फिल्म के कल रिलीज होने वाली हिन्दी संस्करण के प्रीमियर के बाद मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मदद की पेशकश करके काफी सहृदयता दिखायी है अब जबकि उन्होंने हमारी मदद की है हमें उच्चतम न्यायालय में जाने की क्या जरूरत है।

उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या वह मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष न्यायालय जायेंगे। कुछ मुस्लिम संगठनों की आपत्ति के बाद राज्य सरकर ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जिसे मद्रास उच्च न्यायालय ने सही ठहराया।

फिल्म विश्वरूपम के प्रतिबंध की चौतरफा आलोचना झेल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने गुरुवार सुबह अपने कदम का जोरदार तरीके से बचाव करते हुए हिंसा की धमकियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि अभिनेता एवं मुस्लिम समूह साथ साथ आते हैं तो वह आपसी रूप से स्वीकार्य हल निकालने में मदद करेगी।

प्रतिबंध के कारण राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छिड़ जाने के एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा की आशंका संबंधी खुफिया जानकारी तथा कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया। जयललिता ने कहा कि उन्हें हासन के साथ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है या प्रतिबंध के बारे में उनकी कोई निजी रूचि नहीं है।

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अभिनेता द्वारा दी गयी उस धमकी के एक दिन बाद आयी है कि वह तमिलनाडु को छोड़कर देश की किसी धर्मनिरपेक्ष जगह या विदेश में स्वनिर्वासन में चले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा बेहद वास्तविक है। कई मुस्लिम संगठनों ने विभिन्न आंदोलन चलाने की घोषणा की थी।

सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी शांति कायम रखना है। ‘‘हम खुफिया जानकारियों पर भरोसा करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी कानून एवं व्यवस्था को कायम रखना है। साथ ही सार्वजनिक शांति को बरकरार रखना है ताकि लोग अपने रोजाना जीवन जी सकें और काम कर सकें।’’

उन्होंने जिन 524 थिएटरों में फिल्म का प्रदर्शन होना था, वहां की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं होने की ओर भी उन्होंने ध्यान दिलाया।

मुस्लिम भावनाओं के आहत होने की आशंकाएं जताते हुए फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति उठाकर इस विवाद को हवा देने वाले विधायक एम एच जवाहिरूल्ला ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया। उनहोंने कहा कि यदि त्रिपक्षीय बैठक बुलायी जाती है तो वह तथा 23 अन्य मुस्लिम संगठन अभिनेता के साथ विचार विमर्श के लिए तैयार हैं।

मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में हासन ने कहा कि वह चार फरवरी को मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा करेंगे। ‘‘हमें कानून का सम्मान करना चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के इर्दगिर्द छिड़ा विवाद एवं आपत्तियां राजनीति हैं और इसका धर्म से कोई लेनादेना नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या वह मुस्लिम संगठनों से बातचीत करेंगे, जैसा मुख्यमंत्री ने सलाह दी है।

अपनी पूर्व टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए हासन ने कहा कि वह गंभीरता से विचार कर रहे थे कि यदि इस तरह का विवाद फिर उपजा तो वह देश छोड़ देंगे।

अभिनेता ने कहा, ‘‘क्रोध- भावनात्मक उद्वेग में मैंने यह कहा होगा कि मैं देश छोड़ दूंगा। इसका यह मतलब नहीं है कि मैं ऐसा करूंगा। मैं अपनी शोहरत का लुत्फ ले रहा हूं। लेकिन यदि फिर ऐसा हुआ तो मैं गंभीरता से छोड़ने के बारे में सोचूंगा। मैं गंभीर हूं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या विवाद से बाक्स आफिस पर फिल्म को लाभ मिलेगा, हासन ने कहा, ‘‘यह कहना बेहद नासमझी होगी कि मुझे प्रचार मिल रहा। भारत को अच्छा प्रचार नहीं मिला। यदि विवाद में भारत का नाम घसीटा जाये तो मुझे अच्छा प्रचार मिलने का क्या लाभ है।’’

हासन ने कहा, ‘‘मैं अब किसी और तरह की तकरार नहीं चाहता। यह दुष्कर, समस्याजनक एवं अपमानजनक है। न केवल मेरे लिए बल्कि इस फिल्म से जुड़े कई अन्य लोगों के लिए भी। इस तरह की तकरार हमें कहीं भी नहीं ले जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज मे विलंब होने से उन्हें 30 से 60 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। यह फिल्म पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में जारी होनी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 22:21

comments powered by Disqus