विश्वविद्यालय बनेगा एनसीईआरटी - Zee News हिंदी

विश्वविद्यालय बनेगा एनसीईआरटी

नई दिल्ली. स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, एनसीईआरटी को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को दिया.

सिब्बल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'एनसीईआरटी को जल्द से जल्द विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होगी. इसे शिक्षा का केंद्र बनाया जाना चाहिए.' अधिकारियों ने जानकारी दिया कि विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद एनसीईआरटी अपने पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिये बीएड और एमएड की डिग्रियां और पीएचडी की उपाधि दे सकेगी.

सिब्बल ने कहा कि एनसीईआरटी को सिर्फ शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों के लिए सक्षम नहीं बनाया जाएगा बल्कि इसमें रह रहे शिक्षकों को प्रोफेसर स्तर का वेतन देने के लिए भी मदद दी जाएगी.

एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के तहत छात्रों को प्रतिमाह दी जाने वाली 500 रुपये की धनराशि को सिब्बल ने मजाक बताया और साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि आगे इस राशी को बढ़ाया जाएगा.

First Published: Friday, September 2, 2011, 16:35

comments powered by Disqus