विश्वास न तोड़े पाकिस्तान: राष्ट्रपति

विश्वास न तोड़े पाकिस्तान: राष्ट्रपति

विश्वास न तोड़े पाकिस्तान: राष्ट्रपतिनई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को पाकिस्तान को भारत के साथ जताई गई प्रतिबद्धताओं पर अटल रहने और ऐसे काम से दूर रहने की सलाह दी जिससे दोनों देशों के बीच विश्वास में कमी आती है। राष्ट्रपति ने संसद में कहा कि भारत दक्षिण एशिया में शांति, स्थायित्व, सहयोग और आर्थिक विकास चाहता है।

संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों के साथ संबंध को उच्च प्राथमिकता पर रखते हैं। पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य करने, द्विपक्षीय व्यापार एवं लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने की दिशा में हमने प्रगति की है। जहां हम प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, वहीं पाकिस्तान का अपनी प्रतिबद्धताओं पर टिके रहना और ऐसे कारनामों से दूरी बनाए रखना जरूरी है जिससे विश्वास में कमी आती है।

मुखर्जी ने कहा कि अफगानिस्तान 2014 में राजनीतिक और सुरक्षा हस्तांतरण के लिए तैयार हो रहा है। भारत उसे शांतिपूर्ण ढंग से खड़ा होने और आतंकवाद एवं चरमपंथ के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार होने में अपनी ओर से मदद जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते को प्रभावी बनाने के लिए सरकार एक संविधान संशोधन लाना चाहती है। राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के नए नेतृत्व के साथ भारत मिलकर काम करना चाहता है ताकि द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा मिल सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 17:55

comments powered by Disqus