`विश्वासघात है मरीन भेजने से इटली का इंकार`

`विश्वासघात है मरीन भेजने से इटली का इंकार`

`विश्वासघात है मरीन भेजने से इटली का इंकार` नई दिल्ली : दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दो मरीन (नौसैनिक) भेजने से इटली सरकार के इंकार को भाजपा ने विश्वासघात और झांसा करार दिया। उसने मांग की कि इस मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए दोनों मरीनों को लाने के सभी प्रयास किये जाने चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह इटली सरकार का विश्वासघात और झांसा है। यह दो संप्रभु राष्ट्रों के बीच विश्वास का हनन है जो यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। भारत सरकार को दोनों मरीन तत्काल लाने के लिए हर कदम उठाने चाहिए और उन पर भारतीय कानूनों के मुताबिक भारतीय अदालतों में मुकदमा चले।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से स्पष्टीकरण मांगेगी कि इटली सरकार भारत को इतने हल्के में क्यों ले रहा है।

प्रसाद ने कहा कि ऐसा ही ओत्तावियो क्वात्रोच्चि मामले में देखने को मिला था और अब एक बार फिर वैसा ही किया गया जब इटली सरकार ने भारत की शीषर्स्थ अदालत को वस्तुत: चुनौती दी है।

दो मरीन मैज्जीमिलियानो लेत्तोरे और सल्वातोरे गिरोने पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल फरवरी में केरल तट के निकट दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 13:31

comments powered by Disqus