विस चुनाव की तारीखों का ऐलान 23 को - Zee News हिंदी

विस चुनाव की तारीखों का ऐलान 23 को

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: चुनाव आयोग रिपोर्ट के अनुसार पांच राज्य में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान 23 दिसंबर को किया जाएगा। इसी दिन चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेगा। चुनाव का ऐलान होते ही पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

 

ज़ी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग 23 दिसंबर को चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है।

 

देश भर की निगाहें यूपी विधानसभा चुनाव पर रहेगी क्योंकि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां देश की करीब 17 फीसदी आबादी निवास करती है। यहां मुख्य लड़ाई बसपा और समाजवादी पार्टी में है। प्रदेश में राज्य विभाजन और मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा काफी गर्म है। एक ओर बसपा सुप्रीमो मायावती फिर से सत्ता में आने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना सकती हैं। दूसरी ओर केंद्र में सत्ता संभाल रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी जनाधार पर पकड़ बनाने के लिए जीतोड़ कोशिश करेगी।

ऐसा माना जाता  है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी, मायावती, नितिन गडकरी, मुलायम सिंह यादव जैसे शीर्ष राज नेताओं के लिए एक परीक्षा है।

 

First Published: Thursday, December 22, 2011, 09:15

comments powered by Disqus