विस चुनाव : तारीखों की घोषणा जल्द - Zee News हिंदी

विस चुनाव : तारीखों की घोषणा जल्द

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को शनिवार को अंतिम रूप दे सकता है। इस बीच संकेत मिले हैं कि चुनाव की तिथियों की घोषणा बहुत जल्दी की जा सकती है। इस दौरान राज्य पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों के करीब 80 हजार जवानों को भी तैनात किया जा सकता है।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी और चुनाव आयुक्तों वी.एस. संपत तथा एच.एस. ब्रह्मा की बैठक के बाद चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनावों का कार्यक्रम चुनाव आयोग सरकार की ओर से अर्धसैनिक बलों की उपलब्धता पर निर्णय लिए जाने के बाद तय करेगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को गृह सचिव आर.के. सिंह से पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए अर्धसैनिक बलों की उपलब्धता पर बातचीत की। विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों के करीब 80 हजार जवानों को भी तैनात किया जा सकता है।

 

गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को बताया कि वह फरवरी से मार्च के बीच संभावित चुनावों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए अर्धसैनिक बलों की 700 से 800 कंपनियां (करीब 70 से 80 हजार जवान) तैनात करने के लिए तैयार है। सूत्रों ने कहा कि मतदान एक से अधिक चरणों में होगा इसलिए गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह उसके मुताबिक अपनी तैयार कर रहा है और जरूरी सुरक्षा बल मुहैया कराएगा। सर्वाधिक जवान राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तर प्रदेश में तैनात किए जाने की संभावना है जो देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है और यहां 403 विधानसभा सीट हैं। प्रदेश में पांच चरणों में मतदान होने की संभावना है।

 

वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में पिछले चुनावों में अपेक्षाकृत हिंसा की कम घटनाएं देखी गई हैं। मणिपुर में लंबे समय तक उग्रवाद रहा और वहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए जा सकते हैं। इन चारों राज्यों में संभवत: एक चरण में मतदान की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चार घंटे तक चली उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी, चुनाव आयुक्त संपत, केंद्रीय गृह सचिव सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कुरैशी ने कहा, ‘यह अच्छी बैठक थी। हमारी जरूरतों और सरकार की प्रतिबद्धता के आधार पर हम शनिवार को इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।’

First Published: Saturday, December 24, 2011, 00:06

comments powered by Disqus