Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 20:29

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के निकट बुधवार को हुए बम विस्फोट से कर्नाटक के विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शिंदे ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनका मंत्रालय संभावित विस्फोट को लेकर दो तीन महीने से महानगरों को एलर्ट भेजता आया है।
शिंदे ने राज्य सरकार की इस बात से इनकार किया कि ये विस्फोट विधानसभा चुनावों को पटरी से उतारने का प्रयास था। कर्नाटक विधानसभा के लिए पांच मई को मतदान होना है। गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव में विलंब या इसके पटरी से उतरने जैसा कोई प्रश्न ही नहीं उठता। इसे लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए। इस तरह की घटनाएं पहले भी होती आई हैं।
उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि दो महीने पहले हैदराबाद में हुए दो विस्फोटों और कल बेंगलूर में हुए विस्फोट के बीच किसी तरह का कोई संबंध है। सवालों के जवाब में शिन्दे ने कहा कि मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने से पहले केंद्र कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट का इंतजार करेगा। शिंदे ने बेंगलूरु में भाजपा कार्यालय के निकट हुए विस्फोट के बारे में कहा कि पूर्व में ऐसे हमले भी हुए हैं, लेकिन चुनाव भी हुए हैं इसलिए इस बार भी चुनाव समय पर ही होंगे। जांच कार्य की प्रगति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जांच में कितना समय लगेगा, कहा नहीं जा सकता लेकिन एक बात तय है कि दोषियों और विस्फोट की साजिश रचने वालों को दंडित किया जाएगा। अभी आरंभिक जांच चल रही है।
उन्होंने कहा कि अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। तमिलनाडु पुलिस की मदद से हम मोटरसाइकिल के मालिक तक पहुंच गए हैं। शिंदे ने कहा कि जहां कहीं ऐसे हमले पहले हो चुके हैं, वहां पर फिर से हमले होने की संभावना रहती है इसलिए राज्यों को एलर्ट भेजा जाता है। संयोग की ही बात है कि बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कल के ही दिन कुछ वर्ष पहले विस्फोट हुआ था। देवेन्द्रर पाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा को माफ करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की राष्ट्रपति से अपील के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि बादल और उनके बेटे राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ‘मुझसे विज्ञान भवन में मिले। जो ज्ञापन मुझे दिया, वही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी दिया। हम बादल के ज्ञापन पर विचार कर रहे हैं। यह पूछने पर कि रामनवमी के मौके पर किन मंदिरों की सुरक्षा को लेकर एलर्ट जारी किया गया है, शिंदे ने कहा कि कोई विशेष एलर्ट नहीं जारी किया गया है। किसी मंदिर मस्जिद या गिरिजाघर को लेकर एलर्ट नहीं जारी किया जाता। सामान्य एलर्ट जारी होता है लेकिन यदि कोई विशेष सूचना होती है तो संबद्ध राज्य को बोलते हैं कि अमुक मंदिर विशेष की सुरक्षा मजबूत की जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 20:29