वी.रमेश की हत्या की जांच को बनी भाजपा टीम

वी.रमेश की हत्या की जांच को बनी भाजपा टीम

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सलेम में अपनी तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी. रमेश की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी है। राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर इस टीम के संयोजक हैं जबकि अन्य दो सदस्य पार्टी प्रवक्त निर्मला सीतारमण और कर्नाटक के सांसद अनंत हेगड़े हैं।

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने यथाशीघ्र इस घटना के तथ्यों के बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। भाजपा ने इससे पहले इस हत्या की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि हाल ही में तमिलनाडु में उसके कार्यकर्ताओं पर कई बार हमले किए गए। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश पर उनके घर के बाहर ही हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गयी। उससे पहले राज्य में पार्टी के एक अन्य नेता वी अरविंद की हत्या कर दी गयी थी।

चेन्नई से प्राप्त खबर के अनुसार तमिलनाडु पुलिस को वर्ष 2011 में मदुरै में पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा में पाइप लगाने में कथित रूप से शामिल दो व्यक्तियों के इस हत्या में हाथ होने का संदेह है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 23:17

comments powered by Disqus