वीजा अवधि खत्‍म, वापस नहीं लौटे कुछ पाकिस्‍तानी

वीजा अवधि खत्‍म, वापस नहीं लौटे कुछ पाकिस्‍तानी

जैसलमेर : पाकिस्तान से जैसलमेर आए कुछ लोग वीजा अवधि बीत जाने पर भी वापस पाकिस्तान नहीं लौटे हैं जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने कहा कि यह सही है कि वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद कुछ संदिग्ध लोग पाकिस्तान नहीं लौटे हैं।

पुलिस और खुफिया एजेंसियां ऐसे तत्वों की धरपकड़ के लिए समन्वय स्थापित कर उनकी तलाश कर रही हैं। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान से आये ऐसे संदिग्ध नागरिकों की संख्या बताने में असमर्थकता जताई। दूसरी ओर जैसलमेर के विधायक छोटू सिंह भाटी ने दावा किया है कि पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस से भारत आये करीब छह हजार पाक नागरिक वापस स्वदेश नहीं लौटे है। भाटी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रही थार एक्सप्रेस से दोनों देशों के नागरिकों को आने जाने में काफी हद तक सुविधा हुई परन्तु इस दौरान 6 हजार से अधिक पाक नागरिक भारत तो आये लेकिन वापस अब तक पाकिस्तान नहीं लौटे है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए। विश्व हिन्दू परिषद जैसलमेर अध्यक्ष बीएम जोशी ने बताया कि इस में अधिकांश ऐसे लोग भी है जो वहां से प्रताडि़त होकर भारत आए हैं। अब वहां नहीं जाना चाहते हैं। इधर जयपुर में गुप्तचर पुलिस से जुडे़ अधिकारियों ने इस बारे में यह कहते हुए टिप्पणी से इंकार कर दिया कि मामले को देखा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 13:58

comments powered by Disqus