Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 10:57

नई दिल्ली: गुजरात में वर्ष 2002 में भड़के दंगों के बाद से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इनकार करने वाले अमेरिका ने कहा कि मोदी अब वीजा के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं और प्रणाली अपने हिसाब से काम करेगी। अमेरिका के इस बयान से कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन ने गुजरात का दस साल से जारी बहिष्कार खत्म करने की घोषणा की थी।
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लैक ने गुजरात को अमेरिकी कंपनियों के लिए जाहिरा तौर पर ‘बहुत बहुत महत्वपूर्ण’ बाजार बताते हुए यह भी कहा कि उनके देश के गुजरात के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं।
ब्लैक ने कहा, ‘और मोदी के संदर्भ में मैं अटकलें नहीं लगाना चाहता। वह जब चाहें फिर से वीजा के लिए आवेदन करने को स्वतंत्र हैं और प्रणाली अपने हिसाब से काम करेगी।’
अमेरिकी मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या अमेरिका भी ब्रिटेन की तरह कदम उठाएगा जिसने 2002 के दगों के बाद से जारी मोदी के बहिष्कार को खत्म कर दिया था। दंगों के बाद अमेरिका ने मोदी को वहां की यात्रा के लिए वीजा देने से मना कर दिया था। क्या मोदी ऐसी ताकत बनकर उभरते दिख रहे हैं जिन्हें गंभीरता से लेना जरूरी है, इस बारे में अमेरिकी मंत्री ने कहा कि वह राज्य में चुनावों या आम चुनावों के नतीजों को लेकर कोई अटकल नहीं लगाना चाहते। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 10:56