वीडियो में अन्ना: नहीं करें कांग्रेस को वोट - Zee News हिंदी

वीडियो में अन्ना: नहीं करें कांग्रेस को वोट

नई दिल्ली : अन्ना हजारे ने शुक्रवार को हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया और जनलोकपाल विधेयक पेश करने में नाकाम रही पार्टी के खिलाफ मतदान नहीं करने की लोगों से अपील की. तीन दिन पहले दी गई अपनी चेतावनी पर अमल करते हुए हजारे ने मतदाताओं को सीडी के माध्यम से अपील की कि कांग्रेस को हटाया जाना चाहिए.

10 मिनट की सीडी ‘भ्रष्ट लोगों की सरकार’ में उन्होंने कहा, ‘हमने इस चुनाव में लोगों से अपील की है. कांग्रेस को हराया जाना चाहिए क्योंकि वह जनलोकपाल विधेयक को पेश करने में नाकाम रही है.’ अन्ना टीम में शामिल कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और नवीन जयहिंद हिसार के लिए शनिवार को रवाना होंगे और चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 10 अक्तूबर तक वहां रहेंगे. किरण बेदी 10 अक्तूबर को हिसार जाएंगी.

वीडियो में केजरीवाल ने अपील की कि इस बार का मतदान देश का भाग्य बदल देगा. उन्होंने कहा, ‘अगर आप आज कांग्रेस को मतदान नहीं करते हैं तो उसे संदेश जाएगा कि यदि वह संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल विधेयक नहीं लाते हैं तो उन्हें वोट नहीं मिलेगा.’ हिसार उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और इनेलोद के अजय चौटाला से है. बिश्नोई को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 22:29

comments powered by Disqus