Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 14:29

गुड़गांव : माओवादी हमले में गोली लगने से शनिवार को घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल की हालत में मामूली सुधार के लक्षण दिखे हैं हालांकि उनकी स्थिति अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष डा. नरेश त्रेहन ने कहा कि यह कहना अभी काफी जल्दबाजी होगी कि 84 वर्षीय शुक्ल खतरे से बाहर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 24 घंटे में कांग्रेस नेता की स्थिति में सुधार होगा।
उन्होंने कहा, ‘ शुक्ल की स्थिति गंभीर, काफी गंभीर है। लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है और हमारे पास अवसर है कि हम जो उपचार कर रहे हैं, वह सफल हो । जिस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उससे हम आशावान हैं।’’ त्रेहन ने कहा, ‘ हम उम्मीद करते हैं कि हम उनका उपचार कर सकेंगे।
लेकिन उनकी उम्र, घाव और पीड़ा जैसे तत्वों को देखते हुए, हमें सचेत रहने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में जिस तरह से उनके फेफड़े काम हर रहे हैं और इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य के जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उससे मामूली सुधार दिख रहा है। उन्होंने कहा, ‘ वह पूरी तरह से सचेत है। हमें उम्मीद है कि उनकी किडनी में सुधार होगा।’
त्रेहन ने हालांकि सचेत किया कि अभी लम्बा सफर तय करना है क्योंकि उनकी स्थिति अभी भी काफी गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘ उनके हृदय की धड़कन और रक्तचाप स्थिर है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले 24 से 48 घंटे में हमें कुछ सुधार दिखाई देगा। लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह खतरे से बाहर हैं।’
गौरतलब है कि शनिवार को माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कर्मा और पटेल समेत 27 लोग मारे गए थे और शुक्ल तथा 31 अन्य लोगा गोली लगने से घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 14:29