`वीसी शुक्ला की हालत अब भी गंभीर`-The VC Shukla`s condition still serious`

`वीसी शुक्ला की हालत अब भी गंभीर`

`वीसी शुक्ला की हालत अब भी गंभीर`गुड़गांव: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में घायल हुए कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता विद्या चरण शुक्ल की हालत गंभीर बनी हुई है। यहां मेदांता अस्पाल के गंभीर रोग निदान कक्ष के अध्यक्ष डॉ. यतीन मेहता ने कहा कि बुजुर्ग नेता की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको फिलहाल विस्तार में नहीं बता सकता लेकिन हां, उनकी हालत गंभीर है और यह बड़ी चिंता की बात है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। ’ अस्पताल में 85 वर्षीय शुक्ला का इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक सप्ताह पहले शुक्ला की हालत में आंशिक सुधार देखा गया लेकिन संक्रमण के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गयी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गुड़गांव लाने से पहले शुक्ला का उनके शरीर से गोलियां निकालने के लिए जगदलपुर में ऑपरेशन किया गया था। उन्हें 26 मई को रायपुर से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल लाया गया। एक ही दिन पहले नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ के करीब करीब पूरे शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व का सफाया हो गया था।

माओवादियों ने बस्तर जिले में 25 मई को कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा एवं पूर्व विधायक उदय मुदालियार समेत 27 लोग मारे गए थे जबकि शुक्ला समेत 37 लोग घायल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 22:13

comments powered by Disqus