वेबसाइट पर मिलेगी गुमशुदा बच्चों की जानकारी

वेबसाइट पर मिलेगी गुमशुदा बच्चों की जानकारी

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ‘गुमशुदा’ और ‘पाये गये’ बच्चों की खोज-खबर रखने के लिए गृह मंत्रालय के साथ परामर्श करके एक राष्ट्रीय पोर्टल विकसित कर रहा है।

गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में आज वाई एस चौधरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि गृह मंत्रालय ने लापता और पाये गये बच्चों का बेहतर तरीके से मिलान करने के लिए राज्यों को गुमशुदा बच्चों के संबंध में एक व्यापक प्रोफार्मा दिया है।

सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी गृह मंत्रालय के साथ परामर्श करके ‘गुमशुदा’ और ‘पाये गये’ बच्चों की खोज-खबर रखने के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल विकसित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009, 2010 और 2011 में पूरे भारत में कुल 2,05,028 बच्चे लापता हुए जिनमें केवल।,40,978 बच्चों का पता लगाया जा सका और 64,050 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:43

comments powered by Disqus