वॉलमार्ट पर चर्चा को बीजेपी ने दिया नोटिस

वॉलमार्ट पर चर्चा को बीजेपी ने दिया नोटिस

नई दिल्ली : भारत में बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के लिए लाबिंग पर वालमार्ट के 125 करोड़ रूपये खर्च करने की खबर से देश में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने आज संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने का नोटिस दिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमं एक विदेशी कंपनी (वालमार्ट) ने भारत में एफडीआई के लिए लाबिंग करने के लिए काफी पैसा खर्च करने करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए संसद के दोनों सदनों में सबसे पहले एफडीआई के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तब हम संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं चलने देंगे। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में वालमार्ट लाबिंग के मुद्दे पर प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया गया है। मुख्य विपक्षी पार्टी का कहना है कि भारत में लाबिंग अवैध है और इसकी जांच कर सच सामने आना चाहिए।

लोकसभा में यशवंत सिन्हा तथा राज्यसभा में एम वेंकैया नायडू ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने का नोटिस दिया है। बहरहाल, अमेरिका का कहना है कि वैश्विक कंपनी वालमार्ट ने किसी अमेरिकी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 14:27

comments powered by Disqus