Last Updated: Monday, December 10, 2012, 14:50

नई दिल्ली : भारत में बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के लिए लाबिंग करने पर वालमार्ट के 125 करोड़ रूपये खर्च करने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि सरकार एफडीआई के मुद्दे पर फंड मैनेजमेंट’ से जीती है और वह इसका सच बताए।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि सरकार बताए कि इस प्रस्ताव में धन के प्रबंधन में बिचौलिये की भूमिका किसने निभाई। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार एफडीआई के मुद्दे पर ‘फ्लोर मैनेजमेंट’ से नहीं ‘फंड मैनेजमेंट’ से जीती है। यह बात अमेरिका में उन खुलासों से सामने आई है कि इसकी भारत में लाबिंग के लिए वालमार्ट ने 125 करोड़ रूपये खर्च किए थे।
उन्होंने कहा कि सरकार बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के पीछे का सच बताएं। नकवी ने कहा कि जो विदेशी कंपनी भ्रष्टाचार के घोड़े पर सवार हो कर आ रही हो उसकी नियत का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि वो (वालमार्ट) किराना बाजार में आ रहे हैं या भ्रष्टाचार का कसिनो खोलना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 14:50