Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 18:11
नई दिल्ली: ममता बनर्जी की सरकार की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार कहा कि उनकी टिपण्णियां अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए थीं । उन्होंने साफ किया कि संप्रग दो आगे बढने के लिए दृढ़ है ।
मीडिया कानूनों पर आयोजित एक समारोह के इतर खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अच्छा अनुप्रास लेकिन बहुत तार्किक राजनीति नहीं । वह बहुत अच्छी दोस्त और बहुत अच्छी साझेदार रही हैं लेकिन उनकी अपनी मजबूरियां हैं ओैर जो भाषा उन्हें बोलनी पड़ती है, वह भाषा ऐसी है जो उनके मतदाताओं को अपील करे । ’’ वह ममता की उस आलोचना का जवाब दे रहे थे कि संप्रग सरकार ‘ पैसा, बाहुबल और माफिया ’ के दम पर चल रही है ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के बारे में उनकी सलाह नहीं ली गईं, खुर्शीद ने कहा, ‘‘ अगर ममता बनर्जी को लगता है कि उनसे सलाह नहीं ली गईं तो उन्होंने अपना रूख साफ कर दिया है और यही वजह है कि उन्होंने गठबंधन को छोड़ दिया । ’ उन्होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह बहुत दुखद है कि वे गठबंधन छोड़ कर जा रही हैं लेकिन हमारे पास करने के लिए काम है और हमें आगे बढना होगा । ’ मीडिया, विज्ञापन और मनोरंजन कानूनों पर आयोजित सम्मेलन में खुर्शीद ने कहा कि मीडिया की आजादी और उसपर लगी रोकों के बीच संतुलन बनाए जाने की जरूरत है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 18:11