Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 20:38

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा में वोटिंग के बाद कहा कि इस वोटिंग से यह साबित हो गया कि सरकार अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तकनीकी रुप से जीत भले ही हासिल कर ली हो लेकिन वह नैतिक आधार पर हार गई है।
सुषमा स्वराज ने बुधवार को मुलायम सिंह यादव की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि संसद में बहस के दौरान तो सपा अध्यक्ष ने बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ भाषण दिया, लेकिन मतदान के दौरान यदि वह लोकसभा में होते तो एफडीआई का कदम वाकई में पराजित हो जाता।
लोकसभा में बहस का समापन करते हुए सुषमा ने कहा कि मुलायम सिंह ने सोनिया गांधी से खुदरा में एफडीआई वापस लेने की अपील की थी। उन्होंने उनसे कहा था- यदि महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण यहां होते तो एफडीआई नहीं आ पाता।
स्वराज ने कहा कि लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि यदि मुलायम सिंह यहां (सदन में) होते, तो एफडीआई नहीं आने पाता। स्वराज ने सपा के उस निर्णय के संदर्भ में यह बात कही, जिसके तहत उसने इस मुद्दे पर मतदान से पहले सदन का बहिर्गमन किया। सपा के पास 22 सांसद हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 20:38