Last Updated: Friday, October 26, 2012, 16:03
नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्टस करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मांग की कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और रॉबर्ट वाड्रा अपने सभी व्यवसायिक हितों और मालिकाना हक वाली जमीनों से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करें।
केजरीवाल ने कहा कि गडकरी के खिलाफ आयकर विभाग की जांच ‘आंख में धूल झोंकने’ के लिए की जा रही है क्योंकि कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे को बचाने के लिए आपसी ‘सहयोग’ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वड्रा को बताना चाहिए कि उनकी जमीनें कहां-कहां हैं? उनके व्यवसायिक हित क्या हैं? उन्होंने कब यह जमीनें खरीदी और इन्हें किस कीमत पर खरीदा? गडकरी और वाड्रा को देश और विदेश स्थित अपने सभी वयवसायिक हितों के बारे में बताना चाहिए। गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड में निवेश करने वाली कई कंपनियों के वित्तपोषण के स्रोतों का पता लगाने के लिए आयकर विभाग (आईटी) द्वारा जांच शुरू करने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने कहा है कि आयकर विभाग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
उन्होंने कहा कि आईटी अधिनियम में इस तरह की किसी जांच का प्रावधान नहीं है। क्या सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है? आईटी अधिनियम की धारा 132 के तहत आप छापेमारी कर सकते हैं या 133 ए के तहत सर्वेक्षण कर सकते हैं या धारा 143 के तहत बारीकी से जांच कर सकते हैं। सरकार क्या कर रही है?
केजरीवाल ने कहा कि अगर आयकर विभाग छापेमारी या सर्वेक्षण करता है तो उसे क्या कुछ पता चलेगा? छापेमारी गुप्त रूप से की जाती है। सीबीआई इसी तरह बड़ी घोषणाएं करने के बाद छापेमारी करती है। और रॉबर्ट वड्रा के मामले में क्या हुआ? क्या किसी भी एजेंसी में इतनी हिम्मत है कि वह वड्रा को सम्मन भेजे या उनसे पूछताछ करें। वह बिल्कुल सही हैं। यह एक ‘बनाना रिपब्लिक’ है।
उन्होंने कहा कि अगर आयकर विभाग, गडकरी की जांच कर रहा है तो वड्रा के खिलाफ जांच क्यों नहीं हो रही? ‘क्या यह सभी जांच केवल आंख में धूल झोंकने के लिए हैं? समय बताएगा। आगे पता चलेगा कि कांग्रेस और भाजपा सहयोगी हैं। केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि हरियाणा के अधिकारियों ने वड्रा को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा होना तय था। इसका उल्टा होता तो देश चौंक जाता। हरियाणा में सभी अच्छे अधिकारियों पर गाज गिर रही है। अब कांग्रेस गडकरी को बचाएगी और भाजपा वाड्रा को।
First Published: Friday, October 26, 2012, 16:03