Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 20:29
नई दिल्ली : कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना को आज तवज्जो नहीं दी और कहा कि वह सदन में शक्ति परीक्षण को तैयार है क्योंकि लोकसभा में इसके पास बहुमत है।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार है । हमारे पास बहुमत है।’ खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर सितम्बर में संप्रग से अलग होने वाली बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी शीत सत्र के पहले दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। साथ ही अल्वी ने सुझाव दिया कि तृणमूल ‘सांप्रदायिक ताकतों’ के समर्थन के बिना ऐसा प्रस्ताव लाने में सफल नहीं होगी। उनका इशारा भाजपा की तरफ था।
उन्होंने कहा, ‘हर पार्टी को संसदीय नियमों के तहत कोई भी प्रस्ताव लाने का अधिकार है। अगर बनर्जी अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती हैं तो हमें कुछ नहीं कहना है। लेकिन ऐसे प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 50 सांसदों की जरूरत होगी। यह अलग मामला है कि कोई सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिलाकर ऐसा प्रस्ताव लाए।’ उन्होंने जोर दिया कि सरकार के पास बहुमत है और लोकसभा चुनाव 2014 में होंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 20:29