Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 01:01

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जिन्होंने उन्हें ‘पीएम मटीरियल’ बताया था, के बारे में सोमवार को कहा कि उन्होंने जदयू में शामिल होने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं।
एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वे अब भाजपा के अंग नहीं हैं। इसलिए मेरा इस प्रश्न का उत्तर देना कि वे जदयू में शामिल हो रहे हैं, उचित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सिन्हा की पूरी वफादारी उनके पार्टी की तरफ है और वे अपनी बातें वर्तमान हालात पर स्वतंत्र रूप से रखते हैं जो कि एक स्वस्थ परंपरा है। नीतीश ने कहा कि सिन्हा अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं तथा वे इस बात को मानते हैं कि जदयू की सोच पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने हमारी तारीफ की, हम उनके बयान का स्वागत करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं।
नरेंद्र मोदी की नई चुनावी टीम में स्थान नहीं पा सकने वाले सिने स्टार सिन्हा द्वारा हाल में नीतीश कुमार को ‘पीएम मटीरियल’ बताए जाने से भाजपा को फजीहत झेलनी पड़ी थी। उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद नीतीश की पार्टी जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 01:01