शरद पवार को पीएम बनाने की करेंगे कोशिश : राकांपा, Will try to make Sharad Pawar Prime Minister: NCP

शरद पवार को पीएम बनाने की करेंगे कोशिश : राकांपा

शरद पवार को पीएम बनाने की करेंगे कोशिश : राकांपाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 2014 आम चुनाव में अपनी पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की संभावना तलाशने लगी है। यूपीए के घटक दल राकांपा के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने बुधवार को कहा कि पीएम पद के लिए शरद पवार योग्य उम्मीदवार हैं।

त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन है लेकिन यह गठबंधन बंधन नहीं है। त्रिपाठी ने कहा, ‘पूरा देश पवार को बड़ा नेता मानता है। वह पीएम बनने के योग्य हैं। वह छोटी पार्टी के एक बड़े नेता हैं।’

उन्होंने कहा,‘पवार के पीएम बनने की संभावना को कैसे खारिज किया जा सकता है? हमारी इच्छा है कि वह पीएम बनें और हम उन्हें पीएम बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनका पीएम बनना अन्य कई बातों पर निर्भर करता है।’

त्रिपाठी ने तीसरे मोर्चे की संभावना से भी इंकार किया। राकांपा की इस इच्छा से कांग्रेस को थोड़ी असहज हो सकती है क्योंकि वह मानकर चल रही है कि 2014 में यूपीए की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे।

उधर, भारतीय जनता पार्टी में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर घमासान मचा हुआ है। नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की मुहिम भाजपा नेताओं में चल रही है। कई नेता सुषमा स्वराज का भी नाम ले रहे हैं।

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 17:38

comments powered by Disqus