Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 13:41
ज़ी न्यूज ब्यूरोपटना : जनता दल (यू) और भाजपा के बीच 16 साल से चला आ रहा गठबंधन नहीं टूटेगा। ये कहना है जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच आई तल्खी और बयानबाजी को विराम देते हुए शनिवार को शरद ने कहा कि जेडीयू हमेशा भाजपा के साथ है और रहेगी। उन्होंने जेडीयू प्रवक्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह उनसे बिना सलाह मशविरा किए किसी तरह की बयानबाजी न करें।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई गई। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के समर्थन तथा नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई बयानबाजी के बाद जेडीयू ने तय किया है कि पार्टी ऐसी बयानबाजी से बचे। उधर, नीतीश सरकार में भाजपा के कोटे से पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने शरद के बयान पर कहा कि शरद यादव अगर चार दिन पहले अपने प्रवक्ताओं को नसीहत देते तो ठीक रहता।
First Published: Saturday, June 23, 2012, 13:41