Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 13:05
नई दिल्ली : जनता दल (युनाइटेड) के नेता शरद यादव ने मंगलवार को कहा कि समाजसेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में सामाजिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का असली रूप सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में दलित या पिछड़ा वर्ग का एक भी व्यक्ति शामिल नहीं है।
उन्होंने प्रत्येक सांसद को भ्रष्ट बताए जाने के प्रयास का भी विरोध किया। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को प्रायोजित होने का संकेत देते हुए यादव ने कहा कि इसमें एक भी दलित, जनजाति या पिछड़ा वर्ग का आदमी शामिल नहीं है। कौन हैं ये लोग? यादव लोकपाल विधेयक पर लोकसभा में चल रही बहस में भाग ले रहे थे।
संसद में लाए गए लोकपाल विधेयक का विरोध करते हुए यादव ने सचेत किया कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी या सांसद को भ्रष्ट बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद में कई लोग ईमानदार हैं, वे किसी भी रूप में भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 18:35