Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 15:21

नई दिल्ली : राजग में बढ़ती दरार को रोकने के प्रयास में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने जदयू अध्यक्ष शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जदयू प्रमुख ने कहा कि खराब शक्ल ले चुके हालात को दुरूस्त करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा नेताओं से बातचीत के बाद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि राजग का अभी अस्तित्व है और हम यह प्रयास कर रहे हैं कि हालात ने जो खराब शक्ल अख्तियार कर ली है उसे ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा में मित्रों के साथ बात हो रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा कल यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने के बाद गडकरी और नकवी गुरुवार को यादव से मिलने उनके निवास पर गए।
यह पूछे जाने पर कि भाजपा में क्या आडवाणी की स्थिति कमजोर हुई है, यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमारे लिए उनकी स्थिति कमजोर नहीं हुई है। उनके प्रति हमारा पहले जैसा सम्मान है। जदयू समय समय पर यह संकेत देता रहा है कि आडवाणी के साथ काम करने में वह सहज है लेकिन नरेन्द्र मोदी को लेकर वह अपनी नाखुशी एकदम साफ कर चुका है।
मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आडवाणी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के घटनाक्रम पर जदयू महासचिव के सी त्यागी ने कहा था कि अगर मामलों की अगुवाई आडवाणी नहीं करेंगे तो जदयू के लिए राजग में बने रहना कठिन होगा। त्यागी ने यह भी कहा कि राजग का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कि धर्मनिरपेक्ष, साफ-सुथरी और प्रगतिशील छवि वाला होना चाहिए। हम धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:21