शरीफ सरकार ने दिए हैं ‘अच्छे संकेत’: भारत

शरीफ सरकार ने दिए हैं ‘अच्छे संकेत’: भारत

शरीफ सरकार ने दिए हैं ‘अच्छे संकेत’: भारतनई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार ने द्विपक्षीय संबंध सामान्य बनाने की दिशा में ‘अच्छे संकेत’ दिए हैं, लेकिन आगाह किया कि लोग ‘रातों रात किसी जादू’ की उम्मीद नहीं करें।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत के साथ रिश्ते सामान्य बनाने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संकल्प की तरफ वस्तुत: इशारा करते हुए कहा कि (पाकिस्तान में) नई सरकार के गठन के साथ, उनकी ओर से अच्छे संकेत दिए गए हैं। लेकिन मैं नहीं समझता कि हमें रातों रात किसी जादू की अपेक्षा करनी चाहिए।

खुर्शीद ने रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआईएस) के आसियान-भारत केन्द्र के उद्घाटन से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं समझता हूं कि हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए और (उन्हें) यह दिखाने के लिए थोड़ा और समय दिया जाए कि वे क्या करने में सक्षम है और क्या कर पाने में समर्थ हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार निगाह रखे है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है और साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि संचार का चैनल हमारे हित में खुले रहें।

इससे पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि आसियान-भारत सामरिक साझेदारी को साझी सभ्‍यता के रिश्तों, आर्थिक वृद्धि और खुशहाली की दिशा में साझा प्रयास के हाल के इतिहास की मजबूत नींव मिली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 22:26

comments powered by Disqus