Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 22:15

नई दिल्ली : भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी और थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने जब साफ तौर पर कह दिया कि नियंत्रण रेखा पर पांच जवानों की हत्या में पाकिस्तानी सेना शामिल थी तो ऐसे में प्रधानमंत्री को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं होना चाहिए।
आडवाणी ने अपने ब्लॉग में इस बात के लिए जनरल सिंह की तारीफ की कि थलसेना ने अपने प्रेस नोट में पहले जो बात कही थी, बाद में उसकी तस्दीक रक्षा मंत्री ने भी की। रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तानी थलसेना की विशेषज्ञता प्राप्त टुकड़ी हमले में शामिल थी।
भाजपा नेता ने ब्लॉग में फिर लिखा है कि एंटनी और जनरल सिंह ने जब साफ तौर पर कह दिया कि नियंत्रण रेखा पर पांच जवानों की हत्या में पाकिस्तानी सेना शामिल थी तो ऐसे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के स्तर पर बातचीत नहीं होनी चाहिए। आडवाणी ने लिखा कि देश अपेक्षा करता है कि मंत्री और थलसेना की ओर से इतने साफ शब्दों में यह बात कहे जाने के बाद प्रधानमंत्री को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ शांति वार्ता की उत्सुकता त्याग देनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:15