Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 15:35
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में शशिकांत शर्मा को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) पद की शपथ दिलाई। शर्मा ने विनोद राय का स्थान लिया है, जो बुधवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। 61 वर्षीय शर्मा 1976 के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। कैग के रूप में राय का साढ़े पांच साल का कार्यकाल काफी चर्चित रहा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शशिकांत शर्मा 24 सितंबर, 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले वह रक्षा सचिव थे। शर्मा ने सरकारी आडिटर के प्रमुख का पद ऐसे समय संभाला है, जबकि कैग की 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोर्ट को लेकर सरकार और सत्ताधारी दल द्वारा उसकी कड़ी आलोचना की जा रही है।
राय के कार्यकाल के दौरान कैग पर अपने दायरे यानी आडिट से बाहर जाकर नीतिगत फैसलों के विश्लेषण का आरोप लगा था। वहीं, दूसरी ओर राय ने इसके जवाब में हमला बोलते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि कैग सिर्फ अकाउंटेंट बना रहे। नए कैग को अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे और अन्य आडिट रिपोर्ट को देखना होगा। 2010 में यह सौदा पूरा होने तक वह नजदीकी से इसे जुड़े रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:35