शहीद जवान सुधाकर का हुआ अंतिम संस्कार

शहीद जवान सुधाकर का हुआ अंतिम संस्कार

सीधी (मप्र) : सीमा पर शहीद हुए लांस नायक सुधाकर सिंह बघेल की आज यहां से लगभग 45 किलोमीटर दूर उनके गांव गढ़िया में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्ठि की गई। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाक सैनिकों के हमले में गत मंगलवार को दो भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे। सुधाकर के पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई किसान सत्येन्द्र सिंह बघेल ने मुखाग्नि दी। शहीद सुधाकर को अंतिम विदाई देने के लिए गढ़िया एवं आसपास के गांव के लगभग दस हजार लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह राहुल, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं सीधी जिला प्रभारी नागेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

शहीद सुधाकर का शव सेना के विमान द्वारा कल शाम जबलपुर और फिर वहां से सैन्य वाहन से सड़क मार्ग के जरिए आज सुबह सीधी जिले के गढ़िया गांव लाया गया था।

लांस नायक सुधाकर सिंह बघेल की अंत्येष्ठि के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद के परिवार को राज्य शासन की ओर से 15 लाख रूपये की मदद देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि शहीद जवान की विधवा को वह जिस स्थान पर चाहे उचित सरकारी नौकरी और गांव में परिवार के लिए एक भूखण्ड आवंटित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लांस नायक सुधाकर की याद एवं सम्मान में उसके गांव में एक स्मारक के निर्माण की भी घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 16:33

comments powered by Disqus