Last Updated: Monday, June 24, 2013, 22:55

नई दिल्ली : कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कार्य राज्य में शांति कायम करने में सुरक्षा बलों के प्रयासों को नहीं डिगा सकते।
कल से राज्य के दौरे पर जाने वाले सिंह ने इस हमले में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि व्यक्त की और शोक प्रकट किया, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कश्मीर में हमले की निंदा की है। सिंह ने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला कश्मीर घाटी में सुरक्षा और व्यवस्था कायम करने में जुटे सुरक्षा बलों को नहीं डिगा सकता है। गौरतलब है कि श्रीनगर के बाहरी भाग में हैदरपुरा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में सेना के आठ जवान शहीद हुए और 19 अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दो दिनों के राज्य के दौरे पर जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 22:55