Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 08:05
नई दिल्ली : देश भर में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने वाले टीम अन्ना के सदस्यों में पूर्व कानून मंत्री शांतिभूषण ही एकमात्र ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए अपनी जेब से पैसे दान में दिए हैं। इस मुहिम के लिए उन्होंने चार लाख की राशि दान में दी है।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की तरफ से मुहैया कराई गई दानकर्ताओं की सूची के अनुसार, भूषण के चार लाख रुपए की यह राशि इस साल अप्रैल महीने से अब तक टीम अन्ना द्वारा जमा की गई 2.51 करोड़ से ज्यादा की दान राशि का हिस्सा है। इस अवधि में सबसे ज्यादा दान जिंदल एल्युमिनियम लिमिटेड के सीताराम जिंदल ने दिया। उन्होंने 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की।
टीम अन्ना के अनुसार, अभी तक इस मुहिम में कुल 27,505 लोगों ने दान दिया है। इनमें से 25,023 लोगों ने रामलीला मैदान में हुए प्रदर्शनों के दौरान दान दिया। इसके अलावा दानकर्ताओं में चार सौ से ज्यादा लोगों ने 10 हजार से अधिक रुपए का दान दिया है।
इंटरनेट, चैक और नकदी के माध्यम से 10 हजार से कम की राशि के जो दान दिए गए उसका मूल्य 13.64 लाख रुपया है। टीम अन्ना के सदस्यों ने कहा कि रामलीला मैदान में हुए प्रदर्शनों के दौरान मनी ऑर्डर के माध्यम से 26,848 रुपए की राशि प्राप्त की गई थी जबकि 69,411 रुपए की राशि देश भर के विभिन्न बैंकों में जमा कराए गए थे।
दूसरी तरफ, पिछले छह महीने के दौरान जमा किए गए 2.94 करोड़ रुपए में से 42.55 लाख रुपए की राशि विभिन्न दानकर्ताओं को वापस लौटा दी गई क्योंकि उन्होंने अपना विस्तृत ब्यौरा और पैसे के स्रोत के बारे में नहीं बताया था। इसके बाद टीम अन्ना ने कुल 2.51 करोड़ रुपए दान के माध्यम से जमा किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 13:35