शाह की गिरफ्तारी पर जांच का आदेश देगा गृह मंत्रालय!

शाह की गिरफ्तारी पर जांच का आदेश देगा गृह मंत्रालय!

शाह की गिरफ्तारी पर जांच का आदेश देगा गृह मंत्रालय! नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से किए जा रहे अलग-अलग दावों के बीच गृह मंत्रालय इस बात की जांच का आदेश दे सकता है कि हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी लियाकत अली शाह की गिरफ्तारी किन परिस्थितियों में हुई।

गृह मंत्रालय ने इस मामले में लियाकत और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से रखे गए पक्ष पर संज्ञान लिया है और वह दोनों प्रांतों की पुलिस की ओर से मुहैया कराए गए तथ्यों की जांच कर रहा है।

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने बताया, ‘दोनों पक्षों की बातों की समीक्षा करने के बाद जांच की जरूरत पर फैसला किया जाएगा।’ दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कहा कि उसने लियाकत को गिरफ्तार करके राजधानी में फिदायीन हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लियाकत के परिवार के उस दावे का समर्थन किया है कि इस पूर्व आतंकवादी ने नेपाल की सीमा से लगी सोनौली सुरक्षा चौकी पर समर्पण किया और वह जम्मू-कश्मीर सरकार की पुनर्वास नीति के तहत देश लौट रहे समूह का हिस्सा था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 15:34

comments powered by Disqus