शाहरूख पर माफी काफी नहीं: कृष्णा - Zee News हिंदी

शाहरूख पर माफी काफी नहीं: कृष्णा

नई दिल्ली: भारत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका के न्यूयार्क हवाई अड्डे पर रोके रखने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को  इस बात पर जोर दिया कि ऐसे मामलों में अमेरिका की ओर से केवल यांत्रिक माफी पर्याप्त नहीं है और वह इस मुद्दे को उस देश के सर्वोच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएगा।

 

याले विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने के लिए एक निजी विमान में व्हाइट प्लेंस हवाईअड्डा पहुंचे शाहरुख को आव्रजन अधिकारियों ने लगभग दो घंटे तक रोके रखा। शाहरुख को आव्रजन मंजूरी भारतीय महावाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद ही दी गई। व्हाइट प्लेंस हवाईअड्डा मैनहटन से करीब 53 किलोमीटर दूर है।

 

अमेरिकी सीमाशुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद उन्हें एक पत्र जारी करके माफी मांगी।

 

हालांकि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने राजदूत निरुपमा राव से कहा है कि वह इस मामले को अमेरिका के सर्वोच्च अधिकारियों के साथ उठायें। विदेश मंत्रालय के सू़त्रों ने कहा, ‘उसी व्यक्ति के लिए बार बार समस्या उत्पन्न होना तथा वाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद आव्रजन मंजूरी मिलना तथा यांत्रिक माफी पर्याप्त नहीं है।’

 

सूत्रों के अनुसार आव्रजन विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उनकी प्रणाली में शाहरुख के नाम पर विशेष चिह्न था और हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों को उन्हें आव्रजन मंजूरी देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की स्वीकृति चाहिए थी।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 14:04

comments powered by Disqus