Last Updated: Monday, January 21, 2013, 19:05
सिलीगुड़ी : भाजपा ने अपने उपर और आरएसएस पर आतंकवादी शिविर चलाने का आरोप लगाए जाने को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की आलोचना की तथा कहा कि उन्हें या तो इसे साबित करना चाहिए या, माफी मांग लेना चाहिए।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिंदे ने जो कुछ कहा है उन्हें या तो उसे साबित करना चाहिए अन्यथा अपनी टिप्पणी वापस ले लेना चाहिए या माफी मांग लेना चाहिए। जेटली ने कहा कि पोटा कानून वापस लेने वाली कांग्रेस सख्त रूख अख्तियार करने की बजाय हमेशा ही आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रति नरम रही है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि शिंदे के हाथ उस व्यक्ति की सजा (के आदेश) पर हस्ताक्षर करने में कांप रहे हैं जिसने संसद भवन पर हमला किया था और जिसकी मौत की सजा के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने भी बरकरार रखा है।
भाजपा नेता ने कहा कि समूचा देश जानता है कि भाजपा और आरएसएस राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा ही आतंकवाद के खिलाफ खड़ी रही है। इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेटली ने आरोप लगाया था कि संप्रग सरकार आतंकवाद को रोकने में रूचि नहीं ले रही है और दो भारतीय सैनिकों के सिर कलम कर दिए जाने (पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा) की घटना के मद्देनजर उसके पास पाकिस्तान को सख्त जवाब देने का साहस नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 19:05