Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 18:12

नई दिल्ली : भाजपा ने आज गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा उस पर तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाने के आरोप लगाए जाने को लेकर कड़ा हमला बोला और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से इसके लिए माफी मांगे जाने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘गृह मंत्री के बयान में उनकी (कांग्रेस) विध्वंसकारी मानसिकता झलकती है। चिंतन शिविर में उन्होंने जो बयान दिया है वह बेहद आपत्तिजनक है। यह न केवल अस्वीकार्य है बल्कि खतरनाक भी है।’ उन्होंने कहा कि शिंदे के बयान का मकसद देश में शांति और समरसता को बाधित करना है।
संघ को एक ‘राष्ट्रवादी संगठन’ बताते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी और गृह मंत्री को भी माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह स्वीकार्य नहीं है। गृह मंत्री द्वारा इस प्रकार की बेबुनियादी बातें करना असली आतंकवादियों को क्लीन चिट देने जैसा है।’ भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि शिंदे के बयान से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को ‘आक्सीजन’ मिल गयी है।
उन्होंने कहा, ‘आपने भारत विरोधी आतंकवादी समूहों को भी मजबूती प्रदान की है।’ नकवी ने कहा, ‘कई बार मैं महसूस करता हूं कि कांग्रेस कायरों की जमात बन गई है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देश में बार-बार आतंकवादी हमले हो रहे हैं, आतंकवादी यहां पनप रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिक हमारे जवानों के सर काट देते हैं और हमारे प्रधानमंत्री इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करने में इतना लंबा समय लेते हैं। हमारी सरकार इस प्रकार की घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया देने से पहले बार बार सोचती है। वह देश के आंदोलित होने पर ही पाकिस्तान को चेतावनी देती है लेकिन वह चेतावनी भी सिर्फ चेतावनी होती है जिससे मजाक बनता है।’
गौरतलब है कि आज जयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए शिंदे ने आरोप लगाया था कि भाजपा और संघ देश में भगवा आतंकवाद फैलाने के लिए ‘आतंकी प्रशिक्षण शिविर’ चला रहे हैं। शिंदे ने कहा था, ‘जांच के दौरान यह रिपोर्टें आयी हैं कि भाजपा और संघ आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं। समझौता एक्सप्रेस, मक्का मस्जिद में बम लगाए जाते हैं और मालेगांव में भी बम विस्फोट होता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 18:12