Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 15:18

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री को आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने भाजपा में चल रहे प्रयासों पर चुटकी लेते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां किसी ‘रामू शामू और दामू’ को अपना नेता घोषित कर सकती हैं । उन्होंने कहा कि कोई भी छोटी या बडी राजनीतिक पार्टी 2014 के आम चुनावों से पहले अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है ।
शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोई भी रामू, श्यामू और दामू का नाम ले सकते हैं । उनसे मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के भाजपा के कदम पर टिप्पणी पूछी गयी थी ।
उन्होंने कहा कि लेकिन हम (कांग्रेस) पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की मंजूरी दिये जाने के बाद भाजपा ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने के उद्देश्य से तारीख को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
भाजपा महासचिव (संगठन) रामलाल को 19 सितंबर से पहले संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने का जिम्मा सौंपा गया है । संसदीय बोर्ड भाजपा की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है । संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावना है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 15:04