शिंदे के इस्तीफे की मांग गैरजरूरी: नारायणसामी

शिंदे के इस्तीफे की मांग गैरजरूरी: नारायणसामी

शिंदे के इस्तीफे की मांग गैरजरूरी: नारायणसामीचेन्नई : केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के ‘हिंदू आतंकवाद’ के बयान पर शिंदे के इस्तीफे की मांग खारिज करते हुए आज कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद निंदनीय है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिंदे ने बस वही बात कही जो मालेगांव और मक्का मस्जिद विस्फोटों के संबंध में मीडिया में कहा गया है। उन्होंने कहा कि शिंदे के इस्तीफे की मांग गैर-जरूरी है। मालेगांव और मक्का मस्जिद मामलों में एक खास समुदाय के कुछ लोग शामिल थे कुछ प्रशिक्षण शिविर पाए गए जहां कुछ हिंदू चरमपंथी थे। सुनवाई अब चल रही है। उन्होंने (शिंदे ने) बस उसी का उल्लेख किया जो हो रहा है। नारायणसामी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में आतंकवाद है और उसमें जो भी संलिप्त हो, यह ‘निंदनीय’ है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चाहे हिंदू आतंकवाद या इस्लामी आतंकवाद, संप्रग सरकार दोनों की निंदा करती है। शिंदे ने जयपुर में आरोप लगाया था कि भाजपा और आरएसएस आतंकवाद प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं और ‘हिंदू आतंकवाद’ को बढ़ावा देते हैं। भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया कर शिंदे के इस्तीफे की मांग की जबकि आरएसएस ने उन पर ‘वास्तविक आतंकवादियों का चहेता’ होने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 16:04

comments powered by Disqus