शिंदे के बचाव में खुर्शीद, बोले- तथ्यों के आधार पर बयान दिया

शिंदे के बचाव में खुर्शीद, बोले- तथ्यों के आधार पर बयान दिया

शिंदे के बचाव में खुर्शीद, बोले- तथ्यों के आधार पर बयान दिया	ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के हिंदू आतंकवाद पर दिए गए बयान पर केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनका बचाव किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि शिंदे ने जो भी कहा वह तथ्यों के आधार पर कहा।

खुर्शीद ने दक्षिण पंथी आतंकवाद पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के संदर्भ में उनका पक्ष यह कहते हुए लिया कि ऐसे तत्व हैं जो घृणित गतिविधियों में लिप्त हैं। साथ ही खुर्शीद ने यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म और रंग नहीं होता है, धर्म को आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

इससे पहले के घटनाक्रम में बीते रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश में हिन्दू आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने का आरोप मढ़ा था । शिंदे के इस बयान की आरएसएस और बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है और सोनिया और कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है।

दूसरी तरफ खुर्शीद ने कहा कि भारतीय सैनिक के सिर काटने की घटना के चलते पाकिस्तान से बाचतीत के बारे में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे ।


First Published: Tuesday, January 22, 2013, 16:19

comments powered by Disqus