Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 18:39

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को यह कहते हुए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को बर्खास्त किए जाने की मांग की कि `हिन्दू आतंकवाद` संबंधी उनके बयान ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को अपना हित साधने का मौका दिया है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गृह मंत्री के बयान ने पाकिस्तान और आतंकवादियों का हित साधा है। आतंकवाद के मुद्दे पर हमने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग कर रखा था लेकिन शिंदे ने अब उन्हें आवाज दे दी है।
शिंदे ने रविवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर `हिन्दू आतंकवाद` को बढ़ाने का आरोप मढ़ा था। शिंदे के बयान की निंदा करते हुए शाहनवाज ने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि शिंदे अपने बयान को वापस लें। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उन्हें गृह मंत्री के पद से बर्खास्त करें। साथ ही उन्होंने यह स्पष्टीकरण भी मांगा कि क्या यह बयान सोच समझकर दिया गया था या फिर भूलवश था।
शहनवाज ने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने शिंदे के बयान का स्वागत किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 18:39