Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 15:39
जयपुर : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर तैनात जवानों के साथ होली मनाई।
शिंदे की यात्रा का ब्योरा देते हुए जिला अधिकारी शुचि त्यागी ने बताया कि गृह मंत्री आज सुबह यहां पहुंचे और तनोट माता के मंदिर गए। इसके बाद उन्होंने बीएसएफ की चौकी का दौरा किया। यह मंदिर जैसलमेर से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 15:39