शिंदे विवादस्पद टिप्पणी पर संसद में दे सकते हैं बयान

शिंदे विवादस्पद टिप्पणी पर संसद में दे सकते हैं बयान

शिंदे विवादस्पद टिप्पणी पर संसद में दे सकते हैं बयाननई दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे हिन्दू आतंक के संबंध में अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर संसद में एक बयान देकर यह कह सकते हैं कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।

लोकसभा के नेता शिंदे पहले ही यह कह चुके हैं कि वह एवं कांग्रेस मानते हैं कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता। कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या शिंदे संसद के आगामी सत्र में माफी मांगेंगे।

मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भगवा आतंक संबंधी शिंदे की टिप्पणी का कड़ा विरोध जताया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 08:26

comments powered by Disqus