Last Updated: Monday, November 14, 2011, 03:11
मुंबई : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि देश कौशल विकास की जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, उनके हल के लिए सरकार अगले साल व्यावसायिक शिक्षा पर एक ढांचा शुरू करेगी।
सिब्बल ने सीआईआई-डब्ल्यूईएफ द्वारा आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि अगले साल राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा अर्हता ढांचा शुरू किया जाएगा जिसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक 50 करोड़ कुशल कारीगर तथा 20 करोड़ स्नातक तैयार करना है।
सिब्बल ने कहा, ‘हमें शिक्षा और कौशल विकास को साथ लाने की जरूरत है। आपको एक राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा अर्हता ढांचे की जरूरत है जो औद्योगिक परिणाम मानक पर आधारित हो। इसके लिए उद्योग जगत को सहयोग करना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 08:45