Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 15:10

लंदन : ब्रिटेन अपने यहां शिक्षा बाद (पोस्ट स्टडी) वीजा कल से बंद से कर रहा है जिससे यहां शिक्षा पाने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों का मोहभंग हो सकता है।
सरकार की इस योजना-टियर वन (पोस्ट स्टडी वर्क) के तहत भारतीय व अन्य गैर-यूरोपीय संघ विद्यार्थियों को अपने विश्वविद्यालयी पाठ्य्रकम पूरा करने के बाद यहां दो साल काम करने की अनुमति मिलती थी।
ब्रिटेन की केमरन सरकार ने आव्रजकों की संख्या में कटौती के तहत इस योजना को बंद करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि यह योजना कल से बंद हो जाएगी।
यह सुविधा उन विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय थी जो अपने ही खर्च पर पढते हैं और पढाई पूरा करने के बाद खर्च का कुछ हिस्सा यहां काम कर पूरा करना चाहते थे। इस बहाने उन्हें यहां कामकाजी अनुभव भी मिल जाता था।
इस तरह की रिपोर्ट आनी शुरू हो गई हैं कि सितंबर 2012 से शुरू होने वाले पाठ्य्रकमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों की संख्या घटी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 11:47