Last Updated: Monday, April 8, 2013, 18:47

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे 10 अप्रैल से रूस के दौरे पर जा रहे हैं ।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शिन्दे 10 से 12 अप्रैल के बीच रूस में रहेंगे । उनके साथ गृह सचिव आर के सिंह सहित उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान शिन्दे रूस के गृह मंत्री व्लादिमीर कोलोकोल्स्तेव, आपात स्थिति मंत्री ( आपदा प्रबंधन ) व्लादिमीर पुश्कोव और रूस की संघीय नार्कोटिक्स सेवा के निदेशक विक्टर इवानोव से मुलाकात करेंगे ।
तीनों रूसी मंत्रियों से शिन्दे अलग अलग प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे । वार्ता के मुद्दों में परस्पर हित के सुरक्षा संबंधी मुद्दे शामिल होंगे । इनमें अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, आपदा प्रबंधन और मादक द्रव्यों की तस्करी रोकने के उपाय प्रमुख हैं ।
अधिकारी के मुताबिक शिन्दे रूस में सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रतिष्ठानों और प्रशिक्षण केन्द्रों का भी दौरा करेंगे । इस दौरान शिन्दे और पुश्कोव आपात प्रबंधन के क्षेत्र में दिसंबर 2010 में हस्ताक्षरित समझौते के तहत गठित संयुक्त आयोग के ढांचे और कामकाज को परिभाषित करने वाले नियम पर दस्तखत करेंगे । यह समझौता दोनों देशों को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक दूसरे की मदद करने में मदद करेगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 18:47